scorecardresearch
 

'मेरी मां की आखिरी याद लौटा दो...', बाइक चोरी होने के बाद शख्स की भावनात्मक अपील

पुणे में एक शख्स की एक्टिवा स्कूटी दशहरे के दिन चोरी हो गई. इसके बाद शख्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी भावनात्मक अपील की तस्वीरें साझा की है. उनके साइन बोर्ड पर लिखा है, 'दशहरे पर मेरी काली एक्टिवा चोरी हो गई, यह मेरी मां की आखिरी याद है. कृपया इसे खोजने में मेरी मदद करें.

Advertisement
X
शख्स ने चोर से की विनम्र निवेदन.
शख्स ने चोर से की विनम्र निवेदन.

महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स की एक्टिवा स्कूटी दशहरे के दिन चोरी हो गई. इससे दुखी होकर शख्स ने अपनी दिवंगत मां की आखिरी याद वापस पाने की उम्मीद में सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक अपील की. ​​उसने इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया, जो वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
 
दरअसल, दशहरे के दिन कोथरुड में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास से अभय चौगुले नाम के शख्स की एक्टिवा स्कूटी चोरी हो गई थी. आस-पास के इलाकों में गहन खोजबीन के बाद भी कोई फायदा न होने पर अभय ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. अभय का कहना है कि बाइक उनके लिए सिर्फ़ परिवहन का साधन नहीं थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पुणे: प्रेमिका की हत्या के बाद फंदे पर लटका मिला प्रेमी, होटल के कमरा नंबर 208 में हुई सनसनीखेज वारदात

इंस्टाग्राम पोस्ट में अपील की तस्वीरें साझा की

यह उनकी मां हैं, जिनका तीन महीने पहले कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया था. उन्होंने अथक परिश्रम के बाद स्कूटर खरीदा था. दो साल पहले कोविड-19 के कारण अपने पिता को खोने वाले अभय के लिए यह बाइक उनकी मां की कड़ी मेहनत और प्यार की याद दिलाती है. वहीं, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अभय ने अपनी भावनात्मक अपील की तस्वीरें साझा की है.

pune

एक्टिवा चुराने वाले चोर से विनम्र निवेदन

उनके साइन बोर्ड पर लिखा है, 'दशहरे पर मेरी काली एक्टिवा चोरी हो गई, यह मेरी मां की आखिरी याद है. कृपया इसे खोजने में मेरी मदद करें.' दूसरे बोर्ड पर उन्होंने सीधे चोर को संबोधित किया, 'मेरी एक्टिवा चुराने वाले चोर से विनम्र निवेदन है, मेरी मां ने बहुत मेहनत के बाद इसे खरीदा था. यह उनकी आखिरी याद है, कृपया इसे वापस कर दें. मैं आपको एक नई गाड़ी खरीदकर दूंगा, लेकिन कृपया मेरी मां का स्कूटर वापस कर दें.'

Advertisement

जैसे-जैसे यह पोस्ट सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होती जा रही है, यह व्यक्तिगत सामान से जुड़े भावनात्मक मूल्य और कई लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले भावनात्मक संघर्षों की मार्मिक याद दिलाती है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement