साल 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत और बांग्लादेश के तौर पर नए देश के उदय के बाद इस साल 16 दिसंबर को युद्ध के 50 साल पूरे होने पर विजय दिवस को खास अंदाज में मनाया गया. इस मौके पर पुणे में लेजर वाटर शो का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीयों वीरों के ऐतिहासिक जीत की झलकियां दिखाई गई.
120 फीट लंबे और 40 फीट चौड़े पानी के पर्दे पर मल्टीमीडिया तकनीक की मदद से बनाई गई युद्ध की फ़िल्म दिखाई गई. इस खास कार्यक्रम का आयोजन सहकार नगर में स्वर्गीय वसंतराव बागुल उद्यान में किया गया.
1971 युद्ध के रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया. कार्यकम में रिटायर्ड एयर मार्शल भूषण गोखले और रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रकाश गोखले भी उपस्थित थे.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के लिए पुणे महानगरपालिका की ओर से 3 करोड़ रुपये खर्च किये गए. 1000 लोगों की क्षमता वाले पार्क में लोगों के लिए प्रवेश शुल्क सिर्फ 20 रुपये रखा गया था.
बता दें कि साल 1971 में 3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था और भारत ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बना लिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी और समझौता करने को राजी हो गया था. भारत की इस जीत के 50 साल पूरे होने पर देश में कई जगहों पर विजय दिवस का आयोजन किया गया.
इसी मौके पर पुणे महानगरपालिका और कांग्रेस नेता आबा बागुल ने "स्वर्ण विजय दिवस" महोत्सव सप्ताह आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहब थोरात, राज्यमंत्री विश्वजीत कदम भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: