scorecardresearch
 

गो एयर नागपुर में संयंत्र स्थापित करेगी

वाडिया समूह के नियंत्रण वाली कंपनी गो एयर के शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कंपनी नागपुर में एक एयरक्राफ्ट रख-रखाव और रीपेयर एवं ओवरहाल संयंत्र (एमआरओ) स्थापित करना चाहती है.

Advertisement
X
गो एयर
गो एयर

वाडिया समूह के नियंत्रण वाली कंपनी गो एयर के शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कंपनी नागपुर में एक एयरक्राफ्ट रख-रखाव और रीपेयर एवं ओवरहाल संयंत्र (एमआरओ) स्थापित करना चाहती है.

Advertisement

कंपनी के मुख्य कार्यकारी जार्जियो डी रोनी ने कोलकाता से नागपुर के लिए नान-स्टॉप विमान सेवा की घोषणा के बाद यहां संवाददाताओं को बताया, ‘एमआरओ के मसले पर अंतिम निर्णय से पहले हम उड्डयन क्षेत्र के लिए सरकार की नीतियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कोलकाता से नागपुर के लिए नान-स्टाप विमान सेवा 23 जुलाई से शुरू होना प्रस्तावित है.’

उन्होंने बताया कि इस समय कंपनी कोलकाता के लिए एक दैनिक विमान सेवा का परिचालन कर रही है. जिसे बढ़ाकर पटना तक किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement