मुंबई के पास कुरार में एक कुएं से बड़ी तादाद में पुलिस ने सोना और चांदी बरामद किया है. दरअसल, एक डकैती के मामले में पुलिस इस इलाके में जांच करने पहुंची थी. तभी पुलिस ने कुएं की जांच करवाई तो हैरान करने वाला नज़ारा दिखाई दिया.
बताया जा रहा है कि मुंबई के कुरार इलाके में 21 अक्टूबर को एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जय कुमार, मनोज कुमार पटेल समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. जब तीनों से पूछताछ हुई तो उन्होंने चोरी का सामान कुएं में छिपाए जाने की बात कही.
इसके बाद पुलिस कुरार इलाके के उस कुएं के पास पहुंची जहां चोरों ने सामान छिपाने की बात कही थी. जब कुएं की तलाशी ली गई तो उसमें से सोना और चांदी के जेवरात निकले.
पुलिस के अनुसार चोरों ने ये जेवरात वॉटरप्रूफ बैग में छिपा कर रखे थे. गिरफ्तार आरोपियों पर इसके पहले भी दो चोरी के आरोप दर्ज हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुएं में बच्चे अक्सर तैरने उतरते थे, इसीलिए किसी को शक नहीं हुआ.