महाराष्ट्र के अमरावती (amravati) में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. इसी के चलते अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वरखेड चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एक वाहन को रोककर जब जायजा लिया गया तो अधिकारी हैरान रह गए. गाड़ी में करीब 6 करोड़ का सोना चांदी भरा हुआ था. पुलिस ने जब दस्तावेजों की मांग की तो कोई कागजात नहीं थे. इसके चलते सोना-चांदी जब्त कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, जिस वाहन को पकड़ा गया, उसमें तीन लोग सवार थे. चेकिंग के दौरान इनके पास सोने-चांदी के संबंध में कोई भी वैध कागजात उपलब्ध नहीं थे. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वाहन नागपुर से अमरावती की ओर आ रहा था. अमरावती जिले की सीमा पर स्थित वरखेड चेकपोस्ट पर इसे रोका गया. इस मार्ग पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही थी, जिसके दौरान यह खेप पकड़ी गई.
यह भी पढ़ें: बैग में 1.32 करोड़ रुपये लेकर बाजार में घूम रहे थे, पुलिस को लग गई भनक, जब्त कर ली गई नकदी
तिवसा पुलिस और निगरानी दल के इस ऑपरेशन के बाद अमरावती-वर्धा क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी मिलने से लोग हैरान हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं को लेकर इस मामले की पड़ताल की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह तस्करी का मामला है या किसी व्यापारिक उद्देश्य से इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी बिना दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने तक तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में रखा गया है. इस घटना के बाद अमरावती में सोने-चांदी की तस्करी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.