राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कार्रवाई करते हुए मुंबई में तीन गोल्ड स्मगलर्स (Gold Smugglers) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16.71 करोड़ रुपये मूल्य का 22.89 किलोग्राम सोना और 40 लाख रुपये कैश मिले हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एजेंसी के अनुसार, डीआरआई को इस मामले की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम अलर्ट हो गई और चेकिंग अभियान शुरू किया. केंद्रीय एजेंसी की ओर से जारी एक बयान ने कहा गया है कि मामले की सूचना मिलने के बाद डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट ने तीन लोगों को रोका.
ये लोग गोल्ड को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे. टीम ने जब उनके उनके सामान की तलाशी ली तो उनके पास 22.89 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. इतना सोना देख अधिकारी भी हैरान रह गए. इस सोने की कीमत 16.91 करोड़ रुपये आंकी गई.
यह भी पढ़ें: 25 किलो सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगान डिप्लोमैट का इस्तीफा, बोलीं- निजी हमले बर्दाश्त नहीं कर सकती
अधिकारियों का कहना है कि यह सोना विभिन्न तरीके से रखा गया था, जिसमें पिघले हुए बार, अंडे के आकार के कैप्सूल, पट्टियां और चेन शामिल हैं.
डीआरआई ने कहा कि इसके बाद मामले की पूछताछ की गई तो पता चला कि सोने की तस्करी और बिक्री से प्राप्त 40 लाख रुपये की राशि एक घर में रखी थी, उसकी तलाशी ली गई और पूरी राशि बरामद की गई. यह रकम सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गई. बयान में कहा गया है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.