scorecardresearch
 

मुंबई में पटरी पर धधकी ट्रेन, आग बुझाने में लगे घंटों, कई ट्रेनें कैंसिल

अब तक की जांच से पता चला है कि मालगाड़ी के 15 और 16वें बोगी में आग लगी. माना जा रहा है गर्मी की वजह से ओएचई तार पिछल गया, इसके बाद पूरे बोगी में आग लग गई.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

Advertisement

महाराष्ट्र के दहानु के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बों में अचानक आग लग गई. घटना पिछली रात लगभग साढ़े दस बजे की है. घटनास्थल से आई तस्वीरों से पता चलता है कि आग काफी भयावह थी. आग को बुझाने में घंटों का वक्त लग गया. रिपोर्ट के मुताबिक आग की घटना कोनराज में दहानू रोड और वनगाव के बीच हुई.

प्राथमिक जांच से जो तथ्य सामने आ रहे हैं इसके मुताबिक मालगाड़ी के 15 और 16वें बोगी में आग लगी. माना जा रहा है गर्मी की वजह से ओएचई तार पिछल गया, इसके बाद पूरे बोगी में आग लगी.

आग की वजह से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. अप और डाउन दोनों रूटों पर ट्रेन सेवा घंटों तक बाधित रही. आखिरकार रेलवे को लगभग 6 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी. कई ट्रेनों का रूट बदला गया तो कई ट्रेनों को उनके अंतिम स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया.

Advertisement

आग की वजह से विरार-दहानु अप और डाउन को कैंसिल कर दिया गया. इसके अलावा वलसाड मुंबई सेंट्रल वलसाड को भी कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे के मुताबिक लगभग अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल को को सूरत पर ही रोक दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement