महाराष्ट्र के नागपुर में मालगाड़ी के रिवर्स में चलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, दो लोग उस वक्त घायल हो गए जब एक मालगाड़ी अचनाक पीछे की ओर चलने लगी. पुलिस की ओर से मंगलवार, 2 मई को दी गई जानकारी के मुताबिक, नागपुर शहर की रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी रिवर्स गियर में चलने लगी और एक कार और बाकी को रौंद दिया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं.
बता दें, घटना सोमवार रात कोराडी थाना क्षेत्र के बोखरा रेलवे क्रासिंग फाटक पर हुई. पुलिस के मुताबिक, मालगाड़ी रेलवे क्रॉसिंग से आगे बढ़ गई थी, लेकिन अचानक वो पीछे की ओर आने लगी. इसी दौरान मालगाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार और बाइक से टकरा गई. कार चला रहे व्यक्ति ने कार से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि, उन्हें इस घटना में चोट आई है.
पहले कार मालगाड़ी की चपेट में आई. इसके बाद ट्रेन के धक्के से कार बाइक से जा टकराई. पुलिस की मानें तो बाइक सवार को फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, पुलिस ने मालगाड़ी के लोको पायलट पर केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ रेलवे क्रॉसिंग स्टाफर पर भी केस दर्ज किया गया है.
बता दें, कुछ दिन पहले देश की पहली हाई स्पीड वंदे भारत हादसे का शिकार हुई थी. दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत हादसे का शिकार हुई थी. गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुल गया था और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.