scorecardresearch
 

महाराष्ट्र स्पीकर के चुनाव को लेकर राज्यपाल ने सचिवालय को भेजा पत्र, इस मांग के बाद बढ़ सकती है रार 

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के पद से नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद नये स्पीकर को लेकर अभी भी लेटलतीफी जारी है. ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने राज्य विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजकर कहा है कि बजट सत्र से पहले स्पीकर को चुने जाने की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. 

Advertisement
X
 राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटोः पीटीआइ/कोलाज)
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फोटोः पीटीआइ/कोलाज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नये स्पीकर को लेकर मची है खींचातानी 
  • राज्यपाल ने स्पीकर चुनाव के लिए लिखा पत्र 

महाराष्ट्र में राज्यपाल बनाम सरकार की लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है. ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव को लेकर राज्यपाल के पत्र ने फिर से सियासी सरगर्मी को तेज कर दिया है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजते हुए कहा है कि स्पीकर का चुनाव बजट सत्र से पहले होना चाहिये. 

Advertisement

भेजी गई थी औपचारिक सूचना 
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वे महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. इसके बाद से महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का पद का खाली है. ये पद खाली होने के बाद राज्यपाल के पास इसकी औपचारिक सूचना भेजी गई. इसके बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की बैठक में तय होगा कि स्पीकर के चुनाव के लिये क्या रणनीति तैयार की जायेगी. वहीं सूत्रों की मानें तो सरकार बजट सत्र में स्पीकर के चुनाव को लेकर परहेज कर रही है. माना जा रहा है कि स्पीकर का चुनाव महाराष्ट्र सरकार के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. 

ये बोले अजित पवार
वहीं अजित पवार ने इस मामले को लेकर कहा कि राज्यपाल ने स्पीकर पद के चुनाव को लेकर जो पत्र लिखा है, वो सही है. उस पद को हम ज्यादा लंबे समय तक खाली नहीं रख सकते हैं, लेकिन बजट सत्र  नजदीक आ रहा है, ऐसे में एमएलसी के 12 नामों पर भी राज्यपाल को मंजूरी दे देनी चाहिये. बजट सत्र में हिस्सा लेना ये इन 12 लोगों का अधिकार है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement