शेयर बाजार में पैसा डूबने के बाद मुंबई में एक व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों के सामने खुद को गोली मार ली. शेयर मार्केट में भारी नुकसान और मानसिक तनाव ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने जीते-जी हार मान ली. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर की है. पीड़ित की पहचान 38 वर्षीय मनोज चंद्रकांत भोसले के रूप में हुई है. मनोज बीते दो दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान थे. उन्होंने स्टॉक मार्केट में काफी पैसा गंवा दिया था. पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे की है. मनोज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर लौट रहे थे.
जैसे ही वह एमएचएडीए कॉलोनी के सुभाष नगर स्थित अपने अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर पहुंचे, उन्होंने अचानक पॉकेट से पिस्टल निकाली और अपने गले के पास खुद को गोली मार ली. इस अप्रत्याशित घटना से उनकी पत्नी और बच्चे सकते में आ गए.
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए और तुरंत मनोज को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी, बताए गए पते पर नहीं मिला कोई ऑफिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मनोज बीते कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और शेयर मार्केट में नुकसान के चलते मानसिक तनाव में थे. हालांकि, उन्होंने यह पिस्टल कहां से और कैसे हासिल की, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि मनोज की मानसिक स्थिति और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को समझा जा सके.