महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत पर 35 वर्षीय एक शख्स का सिर कटा शव मिला. पुलिस ने बताया कि कपूरबावड़ी इलाके में स्थित कॉम्प्लेक्स की छत पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर (Security Supervisor) सोमनाथ सदगीर का सिर कटा शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. मामले को लेकर जांच की जा रही है.
जोन-5 के पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने बताया कि 35 वर्षीय सोमनाथ सदगीर रविवार रात करीब 10 बजे कॉम्प्लेक्स में एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के साथ खाना खाया था. इसके बाद दोनों के बीच कथित तौर पर बहस हुई थी, जिसके कारण हत्या की गई होगी.
ये भी पढ़ें- शादी, प्यार, बेवफाई और शक... हत्या के बाद घर में ही दफ्न कर दी थी पत्नी की लाश, ऐसे खुला कातिल पति का राज
अधिकारी ने बताया कि बगल की इमारत के एक व्यक्ति ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि कथित आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हत्या कर गुमराह करने की कोशिश
बता दें कि दो हफ्ते पहले ठाणे पुलिस ने 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों पर पुलिस को गलत सूचना देने का भी आरोप है. उनकी पहचान राजेश यादव, प्रमोद यादव, गंगाराम यादव और प्रकाश मोहिते के रूप में हुई थी.
पुलिस उपायुक्त (जोन वी) अमरसिंह जाधव ने बताया कि 1 सितंबर को एमएमआरडीए के एक किराए की इमारत की 23वीं मंजिल के कमरे में प्रथमेश चव्हाण पर जानलेवा हमला किया गया था. इसके बाद इन चार आरोपियों में से एक ने पुलिस को फोन करके गलत सूचना दी थी. डीसीपी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के बीच पुरानी दुश्मनी थी.