मुंबई में बीती रात से हो रही ज़ोरदार बारिश के चलते कई निचले इलाके में पानी भर गया, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. किंग सर्कल की सड़कों पर करीब 2 फीट तक पानी जमा हो गया. इसके अलावा, हिंदमाता, सायन, माटुंगा, खार सबवे में भी जलजमाव हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. अरब सागर के ऊपर मानसून के सक्रिय होने से सोमवार को भी मुंबई में जबरदस्त बारिश हुई.
सांताक्रूज इलाके में अपने घर के पीछे खुले ड्रेन में गिर जाने के बाद से एक महिला और दो बच्चे गायब हैं. राहत बचाव दल उनकी तलाश में जुटा है. मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की थी जिसके बाद 12.47 बजे समंदर की ऊंची लहरें देखने मिलीं.
#Mumbai: 1 female, 2 girls missing after they fell in an open drain, located at the backside of their room. 3 rooms of Trimurti Chawl in Santacruz East, collapsed today morning. Search operation underway. Another girl rescued by police and shifted to V N Desai hospital pic.twitter.com/T7SvACrgxV
— ANI (@ANI) August 4, 2020
विभाग ने पहले ही बता दिया था कि मुंबई में हाईटाइड आ सकता है, इस दौरान यहां समंदर की लहरें 4.45 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं. समंदर के आस-पास रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई थी. साथ ही BMC ने मुंबई के कई अन्य हिस्सों में भी लोगों से बाहर न निकलने की अपील की.
Maharashtra: Water logging in parts of Mumbai following incessant rainfall in the city; visuals from King's Circle area. pic.twitter.com/ZyrFyqzEYt
— ANI (@ANI) August 4, 2020
भारी बारिश के बाद दादर और प्रभादेवी में पानी जमा होने की वजह से विशेष उपनगरीय सेवाएं विरार-अंधेरी-बांद्रा के बीच चलाई जा रही हैं. वहीं हाई टाइड की चेतावनी और भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर बांद्रा-चर्चगेट के बीच की सेवाएं रोक दी गई हैं. इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है.
#Mumbai: Incessant rain causes waterlogging at Santacruz East near Maratha Colony on Western Express Highway pic.twitter.com/CW0qGf7RBc
— ANI (@ANI) August 4, 2020
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा
सुबह से मुंबई डूबी-डूबी नजर आ रही है. देर रात से मायानगरी में जमकर बारिश हुई है. सांताक्रुज, परेल, महालक्ष्मी, मीरा रोड, कोलाबा समेत डूबे-डूबे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे केलिए मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भारी बारिश से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मकर में पहाड़ी का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि, इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है. वहीं कई इलाकों में बस और कारें गड्ढे में फंसी नजर आईं.
Owing to heavy rains, there has been a landslide at Malad on the Western Express Highway. Resources are being deployed to get it cleared at the earliest. #MyBMCUpdates #MyBMCMonsoonUpdates pic.twitter.com/eIR3DqKELA
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 4, 2020
लगातार हो रही बारिश से मुंबई के कांदिवली इलाके में जलभराव हुआ. पटरियों पर पानी भरने से कुछ सेक्टरों में लोकल ट्रेन पर खासा असर पड़ा है. ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया गया है. परेल ईस्ट का बेहद बुरा हाल है. यहां कमर से ऊपर तक जलभराव हो गया है. पार्किंग में गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. परेल ईस्ट में जलभराव के बीच बस फंस गई. बस के भीतर तक पानी घुस गया. इस बीच सड़क पर बहते दरिया में यात्रियों को पैदल सफर करना भी मुश्किल हो गया. दोपहर 12 बजे हाईटाइड का अनुमान है.
As per the @Indiametdept forecast, extremely heavy rainfall is expected in the city & suburbs today with high tide at 12.47 PM. Mumbaikars are requested not to venture out unless extremely necessary & stay away from the shore & waterlogged areas#MyBMCUpdates #mumbairain
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 4, 2020
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है. मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसियों ने कहा है कि अगले दो दिनों में महानगर और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी.
230 mm rainfall occurred within 10 hrs. It's a flood-like situation. Mithi river had swelled up in the morning because of heavy rains, crossing the danger mark. As of now, it is flowing below danger level. The evacuation of people has also been stopped right now: BMC Commissioner https://t.co/WD3WzQY8oJ pic.twitter.com/KDJDFMa2n7
— ANI (@ANI) August 4, 2020
मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाके में 3, 4, और 5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में मुंबईकरों को भी बिना वजह घर से बाहर कम निकलना होगा. 6 अगस्त से इसकी तीव्रता घटने लगेगी. मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी तट पर गहरे समुद्र में नहीं जाएं. हालांकि रात में जलजमाव के बाद गाड़ी को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुंबई पुलिस के जवान जगह-जगह पर सड़कों पर मौजूद हैं.