scorecardresearch
 

Mumbai rain: मुंबई में भारी बारिश से सड़कें बनीं दरिया, पानी की रफ्तार में बह गई कार, देखें वीडियो

बारिश के चलते बोरीवली, चेंबूर, हनुमान नगर, सायन रेलवे ट्रेक समेत कई इलाकों में पानी भर गया. मुंबई के बोरीवली ईस्ट में रविवार सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कें तालाब बन गईं. यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कारें बहती नजर आईं.

Advertisement
X
बोरीवली ईस्ट में सड़कें बनीं तालाब (फोटो-एएनआई)
बोरीवली ईस्ट में सड़कें बनीं तालाब (फोटो-एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में भारी बारिश ने किया बेहाल
  • मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मुंबई में शनिवार देर रात से तेज बारिश हुई है. इस बारिश ने मुंबई के तमाम हिस्सों को अस्त व्यस्त कर दिया है. बारिश के चलते शहर में जलभराव हो गया, साथ ही कुछ इलाकों में लोकल ट्रेन सेवाओं और यातायात में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश और जलभराव के चलते लोगों को दूसरे जगह पर जाने में भी परेशानी हो रही है.

Advertisement

बारिश के चलते बोरीवली, चेंबूर, हनुमान नगर, सायन रेलवे ट्रेक समेत कई इलाकों में पानी भर गया. मुंबई के बोरीवली ईस्ट में रविवार सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कें तालाब बन गईं. यहां पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार बहती नजर आई. 

मुंबई में रेड अलर्ट जारी

एजेंसी के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश ने मुंबई के लोगों को 26 जुलाई 2005 की याद दिला दी. तब लगातार 24 घंटे में 944 mm बारिश हुई थी. वहीं, मौसम विभाग ने मुंबई में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में बारिश के चलते सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने लोकल ट्रेन सेवाएं बंद कर दी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह साढ़े बजे से रविवार सुबह तक कई इलाकों में 200 mm से 250 mm तक बारिश हुई है.

Advertisement

मुंबई बोरीवली: पानी की रफ्तार में बही कार

 


कांदिवली में घरों में भरा पानी

मायानगरी के कई इलाकों में स्थित घरों के अंदर पानी भर गया. कांदिवली के हनुमान नगर इलाके में बारिश का पानी इस कदर जमा हो गया कि वह वहां मौजूद घरों के अंदर घुस गया. इससे लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. लोगों के घरों के अंदर रखे जरूरी सामान भी पानी की वजह से भीग गए.

 


बारिश ने भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी काफी असर डाला. मुंबई का सायन रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा नजर आया. कई घंटों की बारिश के बाद रेलवे स्टेशन में बने ट्रैक पर घुटनों तक पानी भर गया. मालूम हो कि हर साल मुंबईवासियों को भारी बारिश से उपजी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

चेंबूर में दीवार गिरी, 12 की मौत

मुंबई के चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार रात 1 बजे हुआ. यहां के वाशीनाका के न्यू भारत नगर में लगातार बारिश से एक पेड़ दीवार पर गिरा और फिर दीवार गिर गई. इसमें लोग दब गए और उनकी मौत हो गई है. वहीं, विक्रोली इलाके में कुछ लोगों की मौत की खबर आई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement