मुंबई में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) फिर आफत बन गई है. मुंबई में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. हालात ये हैं कि कई इलाकों में भारी जलजमाव (waterlogging) हो गया है. लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हैं.
भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया. जलजमाव की वजह से सब-वे को बंद कर दिया गया. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.
#WATCH Maharashtra: Rain continues to lash parts of Mumbai; waterlogging near King Circle area. pic.twitter.com/0D9wajtRW6
— ANI (@ANI) September 23, 2020
मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक पर कई फीट तक पानी भर गया. भारी बारिश के कारण सड़के करीब 3 फीट तक लबालब पानी से भर गईं है. इस बीच मुंबई पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट करके जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देने के साथ उन रास्तों से ना आने-जाने की सलाह दी है जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है.
2/2 Khetwadi, Gurgaon, Grant Road E, Uranwala Street Alibhai Premji Marg, Grant Rd W, Slator Rd , Cotton Green. The Andheri subway and Malad Subway have been shut down. Please use alternate routes to travel
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 23, 2020
रेलवे स्टेशन पर भरा बारिश का पानी
भारी बारिश के चलते मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन (Sion Railway Station) पर पानी भर गया. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से यात्रियों को काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. मूसलाधार बारिश से भारी जलभराव की स्थिति के बीच यात्री सायन रेलवे स्टेशन पर फंस गए. बारिश से स्थिति ऐसी बिगड़ी कि प्लेटफार्म तक पानी भर गया. जिससे लोगों का काफी परेशानी सामना करना पड़ा.
#WATCH Maharashtra: Passengers were stranded at Sion railway station in Mumbai yesterday due to waterlogging following heavy downpour in the area. pic.twitter.com/cR3h3yCEab
— ANI (@ANI) September 22, 2020
मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Departmemt) ने आज यानी 23 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है.