scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद ठाणे-पालघर में बाढ़ जैसे हालात, NDRF ने 65 लोगों को बचाया

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. एनडीआरएफ की टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है. ठाणे में अथॉरिटी की टीम ने 49 लोगों को रेस्क्यू किया है और पालघर में भी आठ महिलाओं समेत 16 कृषि मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Advertisement
X
एनडीआरएफ की टीम (ANI Photo)
एनडीआरएफ की टीम (ANI Photo)

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से ठाणे जैसे इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. यहां अचानक बाढ़ की वजह से एक रिजॉर्ट में दर्जनों लोग फंस गए थे. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की टीम ने 49 लोगों को रेस्क्यू किया है. भारी बारिश के बाद पालघर के गांव में भी इसी तरह के हालात से 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

Advertisement

एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि नावों और लाइफ जैकेट्स के साथ अथॉरिटी की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची थी. अधिकारियों ने बताया कि शाहपुर इलाके में एक रिजॉर्ट में पानी भर गया था, जहां से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, राज्य की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

एनडीआरएफ ने पालघर में 15 लोगों को बचाया

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने इसी तरह करके पालघर के गांव में भी 16 लोगों को बचाया है. स्थानीय डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के चीफ विवेकानंद कदम ने बताया कि वसाई के साइवान स्थित चालिसपड़ा गांव के रहने वाले कुछ लोग तंसा डैम का अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद फंस गए थे. वे कृषि मजदूर थे, जो अचानक जलस्तर बढ़ने से खेत से नहीं निकल पाए.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में रविवार सुबह भारी बारिश हुई थी. मसलन, हालात को देखते हुए एनडीआरएफ और स्थानीय फायरफाइटर की टीम 12.30 बजे मौके पर पहुंची और आठ महिलाओं समेत 16 लोगों को रेस्क्यू किया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: असम में भीषण बाढ़-बारिश पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, अब तक 70 लोगों की हो चुकी है मौत

महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्से में 13 NDRF टीमें तैनात

एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि मानसून की तैयारियों के बीच मुंबई, ठाणे और पालघर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई, ठाणे, पालघर, सांगली और कोल्हापुर समेत राज्य के अलग-अलग हिस्से में 13 एनडीआरएफ टीमों की तैनाती हुई है. प्रत्येक टीम में 32-35 कर्मी हैं और सतारा तक में उनकी तैनाती की गई है. इनके अलावा पुणे ऑफिस में भी अथॉरिटी की पांच टीमें रिजर्व में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement