महाराष्ट्र के कई इलाकों में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पुणे, ठाणे, नागपुर, मुंबई और कोंकण क्षेत्र में मॉनसून का असर ज्यादा देखा जा सकता है.
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक मुंबई , कोंकण क्षेत्र और गोवा को भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश ने भिवंडी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है. भिवंडी का शेलार, नदीनाका, असलमनगर, तीनबत्ती, गैबीनगर, समृबाग, दर्गा रोड, कामतघर, बालजीनागर, अजय नगर, बंदर मोहल्ला, खाडीपार, पटेल नगर में बारिश की वजह से पानी लग गया है.
भारी बारिश की वजह से शुक्रवार को नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी. बारिश के बाद महाराष्ट्र के नागपुर स्थित विधानसभा परिसर में पानी घुसने के कारण बिजली सप्लाई गुल हो गई.
विधान भवन में बिजली आपूर्ति करने वाले मुख्य सर्किट रूम में भारी बारिश के कारण पानी भरने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी और सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही.
पुणे के मौसम विभाग के निदेशक डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि नागपुर में रिकॉर्ड बारिश हुई है. अभी तक छह घंटों में इतनी बारिश नागपुर में कभी नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि 1994 की जुलाई में 24 घंटे में 30 सेंमी बारिश हुई थी. जबकि इस बार 24 घंटों में 28 सेंटीमीटर पानी गिरा है. उधर मुंबई में शनिवार को मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.
Heavy rainfall results in traffic jam in several parts of Mumbai; visuals from Navi Mumbai area. #Maharashtra pic.twitter.com/DuMOvb5RTU
— ANI (@ANI) July 7, 2018
अरविंद श्रीवास्तव के मुताबिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान की दिशा से आनी वाली सुखी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आद्र हवाएं विदर्भ के ऊपर मिल रही हैं. इसकी वजह से महाराष्ट्र में इतनी बारिश हो रही है.