मुंबई से सटे आसपास के इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मुंबई सहित कोंकण के सभी इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. पुणे मौसम विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी ने भारी बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी दी है.
पुणे मौसम विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में बताया कि मुंबई समेत समूचे उत्तर कोंकण क्षेत्र में अगले 4 दिन तक भारी बारिश हो सकती है. गड़बड़ मौसम का कारण बताते हुए कश्यपी ने कहा कि अरब सागर के ऊपर भारी दबाव बना हुआ है जिससे कोंकण के आसपास भारी बारिश हो सकती है. अरब सागर के ऊपर हवा का दबाव दक्षिण गुजरात से लेकर उत्तर कोंकण तक बना हुआ है. इसके कारण मुंबई से सटे इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है.
Thane: 3 people injured after a tree fell at a rickshaw stand at Shivaji Chowk in Ambarnath following heavy rainfall yesterday. #Maharashtra pic.twitter.com/VTwxtJVBG6
— ANI (@ANI) June 28, 2019
उत्तर कोंकण में 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. कश्यपी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 2 जुलाई के बाद भी महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका को नकारा नहीं जा सकता. अनुपम कश्यपी ने बताया कि 2 जुलाई से विदर्भ की ओर से पूरे महाराष्ट्र में मॉनसून का दबाव बढ़ेगा जिससे 2 से लेकर 4 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा का इलाका जहां पानी की भारी कमी रहती है वहां भी 2 से 3 जुलाई के बीच छिटपुट बारिश होने की संभावना है. विदर्भ के इलाके में 2 से जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून समूचे महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के के कुछ इलाकों में प्रवेश कर चुका है. इस साल मॉनसून आने में कुछ देरी हुई है और देश के कई हिस्सों में बारिश की कमी है लेकिन 22 जुलाई के बाद इसमें तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह तक पुणे में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से 28 जून के 8.30 बजे रात तक पुणे में 162.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पुणे में सामान्य बारिश की मात्रा 137 मिमी तय है लेकिन महीना बीतने के दो दिन पहले यहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. पिछले 36 घंटे में पुणे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!