scorecardresearch
 

कोरोना वायरस रोकने के लिए मुं​बई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी

अब यह जानकारी सामने आई है कि मानव अपशिष्ट (human waste) से भी कोरोना वायरस फैलता है और इसलिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट जहाजों को मानव अपशिष्ट को भी निपटाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

Advertisement
X
मुं​बई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
मुं​बई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Advertisement

  • मानव अपशिष्ट से भी फैलता है कोरोना वायरस
  • पोर्ट पर कचरे के निपटान की अनुमति नहीं

कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए देश के कई एयरपोर्ट समेत मुंबई एयरपोर्ट भी हाई अलर्ट पर है. एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की स्पेशल थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. दूसरी ओर, चीनी नागरिकों को किसी भी केस में भारत में आने की इजाजत नहीं दी गई है.

अब यह जानकारी सामने आई है कि मानव अपशिष्ट (human waste) से भी कोरोना वायरस फैलता है और इसलिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट जहाजों को मानव अपशिष्ट को भी निपटाने की अनुमति नहीं दे रहा है.

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन संजय भाटिया ने कहा, "जैसा कि आपको मालूम है कि भारत सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है. हर दिन हमारी बैठकें होती हैं और अपडेट लिए जाते हैं. कई मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOP) तय की गई हैं. यदि कोई चीनी दल जहाज पर है, तो सबसे पहले हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी सीधे वहां पर जाएंगे और जहाज से ही थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच करेंगे."

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में चीनी नागरिकों के भारत आने पर प्रति​बंध लगा दिया गया है. हमारे पास अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल भी है. कुछ प्रक्रियाएं वहां भी अपनाई जा रही हैं. यदि किसी भी यात्री ने पिछले 15 से 20 दिनों में चीन की यात्रा की है तो जहाज में ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है.

भाटिया ने कहा, "हम पहले सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की विस्तृत जानकारी एकत्र करते हैं कि पिछले हफ्ते उन्होंने कहां की यात्रा की है. कई जहाज गहरे समुद्र में तैनात हैं, हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी वहां भी थर्मल स्क्रीनिंग के लिए बोर्ड पर जाते हैं."

यह भी पढ़ें: स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस से संक्रम‍ित हो गया यह शख्स

भाटिया ने बताया, "अब नई जानकारी सामने आई है कि कोरोना वायरस मानव अपशिष्ट से भी फैल सकता है. इसलिए हम यहां पोर्ट पर जहाजों को कचरे का निपटान करने की अनुमति भी नहीं दे रहे हैं."

पोर्ट ट्रस्ट के अस्पताल में विशेष व्यवस्था की जा रही है. डॉक्टर के साथ एक विशेष एम्बुलेंस भी रखी गई है जो आपातकाल की स्थिति में तत्काल फर्जी रोगी को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भेजती है. मुंबई में यह अस्पताल कोरोना वायरस के लिए है.

Advertisement

सभी पोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है. हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर जैसे देशों से आने वाले लोगों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. पोर्ट ट्रस्ट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर को सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए विशेष सूट और मास्क दिया जाता है. पोर्ट ट्रस्ट सभी जहाजों से डिक्लियरेशन भी ले रहा है.

और पढ़ें- AI विशेष विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग, वुहान से लौटे थे 323 भारतीय

अगर कोई भारतीय नागरिक चीन में फंसा हुआ है तो वह (+91 1123978046 /ncov2019@gmail.com) पर किसी भी वक्त संपर्क कर सकता है.

Advertisement
Advertisement