महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार के विश्वास मत को लेकर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ. विश्वास मत का विरोध कर रहे शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने मुंबई में विधानसभा के बाहर गवर्नर की गाड़ी रोकी और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए. इस दौरान गवर्नर को थोड़ी चोट भी आई. गवर्नर की गाड़ी रोकने के आरोप में कांग्रेस के 5 विधायकों को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग की मांग को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को विधानसभा में जाने से रोका. राज्यपाल विधानसभा को संबोधित करने जा रहे थे. चारों तरफ से घिर गए राज्यपाल को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा.
सुरक्षाकर्मियों के लिए विधायकों को हटाना मुश्किल हो रहा था. इस दौरान राज्यपाल के हाथ में चोट भी लगी. किसी तरह राज्यपाल को सदन के अंदर पहुंचाया गया. विपक्ष के नेताओं ने सदन के अंदर भी राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं ने सदन के भीतर भी राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए. हालांकि हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा किया. बाद में कांग्रेस के विधायकों राहुल बोंद्रे, अब्दुल सत्तार, अमर काले, वीरेंद्र जगताप और जय कुमार गोरे को सस्पेंड कर दिया गया.
कांग्रेस-शिवसेना का धरना
फड़नवीस सरकार के विश्वास मत पर विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब इसे सदन में ध्वनि मत से पारित किया गया. कांग्रेस और शिवसेना ने विधानसभा में घरना दे दिया और फिर से विश्वास प्रस्ताव की मांग की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बहुमत संवैधानिक तरीके से हासिल नहीं किया गया. वहीं, शिवसेना ने दोबारा विश्वासमत पेश करने की चुनौती दी है.
स्पीकर ने दी सफाई
विधानसभा के नए नवेले स्पीकर हरिभाऊ बागड़े ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि जब सदन में कार्यवाही चल रही थी उस दौरान शिवसेना और कांग्रेस ने आपत्ति नहीं उठाई. जब उन्होंने पूछा कि क्या विश्वास प्रस्ताव पर किसी का विरोध है तो उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं कहा. लेकिन जब स्पीकर ने फैसला ले लिया तब उसपर सवाल उठाए गए हैं और कांग्रेस इसलिए विरोध कर रही है क्योंकि उनसे नेता विपक्ष का पद नहीं मिला है.