scorecardresearch
 

पुणे में रियल एस्टेट बिजनेसमैन सतीश वाघ का दिनदहाड़े अपहरण

पुणे के शेवाल वाडी इलाके में आज सुबह रियल एस्टेट व्यवसायी सतीश वाघ का चार हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना के समय वाघ टहल रहे थे. पुलिस का मानना है कि मामला पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. सतीश वाघ एमएलसी योगेश तिलेकर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पुलिस जांच जारी है और इलाके में तनाव का माहौल है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

पुणे-सोलापुर रोड पर शेवाल वाडी इलाके में आज सुबह एक हाई-प्रोफाइल अपहरण की घटना सामने आई. जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सतीश वाघ का सोमवार सुबह टहलने के दौरान अपहरण कर लिया गया. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, चार लोग शेवरले गाड़ी में आए और हथियार दिखाकर वाघ को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए.

Advertisement

दरअसल, सतीश वाघ का नाम पुणे के रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रमुखता से जाना जाता है और वे कथित तौर पर एमएलसी योगेश तिलेकर के रिश्तेदार हैं. इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है. पुलिस का कहना है कि अपहरण का संबंध संभवतः पिछली दुश्मनी से हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- पुणे: प्रेमिका की हत्या के बाद फंदे पर लटका मिला प्रेमी, होटल के कमरा नंबर 208 में हुई सनसनीखेज वारदात

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. डीसीपी ए. राजा ने कहा, हम मामले की हर संभव दिशा से जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि घटना का मकसद पहले के विवादों से जुड़ा हो सकता है.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगाया है, लेकिन मामले की हाई-प्रोफाइल होने की वजह से अधिकारियों ने जांच को गोपनीय रखा है. इस घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है और पुलिस जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर ऑडी वाले की दबंगई! बाइक सवार को टक्कर मारी और बोनट पर 3km तक घुमाया

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement