scorecardresearch
 

मुंबई में हाईटाइड की आशंका, अलर्ट

अब से कुछ ही देर के बाद मुंबई में हाईटाइड आने वाला है. समंदर से उठने वाली ऊंची लहरें सड़कों पर आ सकती हैं, क्योंकि 4 मीटर से भी ऊंची लहरे उठने की आशंका है.

Advertisement
X
बीते दिन भी मुंबई की सड़कों पर आ गया था पानी
बीते दिन भी मुंबई की सड़कों पर आ गया था पानी

अब से कुछ ही देर के बाद मुंबई में हाईटाइड आने वाला है. समंदर से उठने वाली ऊंची लहरें सड़कों पर आ सकती हैं, क्योंकि 4 मीटर से भी ऊंची लहरे उठने की आशंका है.

Advertisement

हाईटाइड के मद्देनजर बीएमसी ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से कहा गया है कि वे समंदर के करीब न जाएं और समंदर में तो कतई न नहाएं. बीएमसी ने यह अलर्ट 18 जून तक के लिए जारी किया है, क्योंकि 18 जून तक समुद में हाईटाइड की आशंका है.

वैसे गुरुवार को सड़क पर उमड़े समुद्र के पानी ने आने वाली बरसात में शहर की तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी है. मॉनसून आने में बस कुछ ही दिनों का वक्त है, लेकिन बीएमसी की तैयारी को देखकर लगता है कि इस बार की बरसात में भी मुंबई का हाल बेहाल रहने वाला है.

गुरुवार को मुंबई के तटीय इलाकों में समंदर का पानी घुस गया. हाईटाइड की वजह समंदर में ऊंची लहरें उठने लगीं, जिसकी वजह रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. गौरतलब है कि अरब सागर में साइक्लोन के आने की चेतावनी पहले से थी. लेकिन अरब सागर में कम दबाव बनने से हाई टाइड बना, इस वजह से समंदर में ऊंची लहरें उठने लगी और पानी सड़कों तक आ गया.

Advertisement
Advertisement