मुंबई में शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे हाई टाइड आया, जिसमें समुद्र में लगभग साढ़े चार फीट तक ऊंची लहरें उठीं.
High tide seen at Haji Ali Dargah (Mumbai) pic.twitter.com/deYUjEBoO9
— ANI (@ANI_news) June 19, 2015
लगातार हो रही बारिश ने मुंबईकरों की परेशानियों को बढ़ा दिया है और अभी यह दिक्कतें कम नहीं होने वाली हैं. बारिश के चलते बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बंद कर दिया गया है. दक्षिणी मुंबई में बिजली की सप्लाई भी काट दी गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस हालात का जायजा लेने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने ट्वीट करके मुंबई के लोगों से घर के बाहर न निकलने और समुद्र में न जाने की अपील की है. At State Control Room. Discussing about situation in entire state with MRSAC Director & Disaster Mgmt Cell Director. pic.twitter.com/LLNz0b6BeR
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 19, 2015
फ्लाइट्स लेट, चार ट्रेनें कैंसिल
4.47 मीटर ऊंची उठ सकती हैं लहरें
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी जारी की थी. दोपहर ढाई बजे हाई टाइड आया और समुद्र में लगभग साढ़े चार मीटर की ऊंचाई तक लहरें उठती हुई देखी गईं.
Matunga (Mumbai): Car submerges in rainwater as Mumbai faces waterlogging due to heavy rain. pic.twitter.com/FELCq6Ekdl
— ANI (@ANI_news) June 19, 2015
लोगों को समुद्र के अंदर न जाने की सलाह दी गई है.
चार दिन पहले भी आया था हाई टाइड
मुंबई में चार दिन पहले भी हाई टाइड आया था. सोमवार को सुबह 11 बजकर 39 मिनट पर हाई टाइड आया था और तब 4.51 मीटर की ऊंचाई तक लहरें ऊपर उठी थीं.