रविवार को जमकर हुई बरसात से परेशान मुंबई के लोगों की समस्या अभी और बढ़ने वाली है. सोमवार को मुंबई के समुद्र तटों पर हाई टाइड आया.
चेतावनी के मुताबिक, मुंबई में हाई टाइड सुबह 11 बजकर 39 मिनट पर आया, जिसमें लहरें 4.51 मीटर की ऊंचाई तक उठी. इससे पहले बीएमसी ने समुद्र के अंदर न जाने की चेतावनी भी जारी की है.
मुंबई में 11 जून को मानसून दस्तक दे चुका है और यहां रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विग्यान केंद्र के मुताबिक, एक जून से मुंबई के उपनगरों में 122.22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और शहर में 81.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शहर में बुधवार तक बारिश जारी रहेगी.