scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 'बुर्का-हिजाब मत पहनो', महिला और उसकी बेटी को धमका रहा था शख्स, गिरफ्तार

Hijab Controversy: कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी हिजाब को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. यहां 60 साल के शख्स ने महिला और उसकी बेटी को हिजाब पहनने से रोका. इसके बाद लोगों ने बवाल किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया
  • आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Hijab Row: कर्नाटक से जिस हिजाब विवाद की शुरुआत हुई, वह अब देश के कई हिस्सों में पहुंच गया है. अब महाराष्ट्र के अकोला में एक नया मामला सामने आया है. इसमें एक 60 साल के बुजुर्ग ने एक महिला और उसकी बेटी को बुर्का-हिजाब न पहनने की धमकी दी. पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. बालापुर थाने में कई स्थानीय लोग जमा हो गए. उन्होंने बुजुर्ग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. 

एजेंसी की खबर के मुताबिक, इंस्पेक्टर बालापुर भाऊराव घुगे ने बताया कि एक 60 साल का बुजुर्ग एक महिला और उसकी बेटी को धमका रहा था कि बुर्का और हिजाब नहीं पहनें. इस दौरान उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति को IPC और पॉक्सो एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बता दें कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को लेकर पाबंदी लगाई गई है, जिसके बाद ये मामला गरमा गया है. यहां तक कि कई शिक्षण संस्थानों में टीचरों से भी हिजाब और बुर्के उतरवाने की घटनाएं सामने आई हैं. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. साथ ही इस पर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. इसके अलावा समाज के दूसरे हिस्सों में भी अलग-अलग किस्म की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

वहीं कर्नाटक में हिजाब मामले को लेकर बैंगलुरु के जिला प्रशासन ने 28 फरवरी तक धारा 144 (1) बढ़ा दी है. इसके चलते राजधानी में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक धरना-प्रदर्शनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही खुले स्थानों पर होने वाले विवाह समारोहों में 300 से ज्यादा और बंद जगहों पर 200 से अधिक लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है. 


 

Advertisement
Advertisement