हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बुधवार देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र चंबा था.
इसके करीब आधे घंटे बाद 1 बजकर 47 मिनट पर महाराष्ट्र में 3.6 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र पालघर था. दोनों प्रदेशों में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
IMD Earthquake:An earthquake with a magnitude of 4 on the Richter Scale hit Chamba of Himachal Pradesh at 12:47 AM today.
— ANI (@ANI) July 24, 2019
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम को 3.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र शिमला जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. विभाग ने बताया कि भूकंप का झटका शाम को पांच बजकर 41 मिनट पर जिले और आसपास के इलाकों में महसूस किया गया था.
हिमाचल प्रदेश के अलावा भयानक बाढ़ का सामना कर रहे असम में 19 जुलाई को दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में था. इस दौरान जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.