देश में एक तरफ जहां सांप्रदायिकता और भड़काऊ बयानों से माहौल गरमाया हुआ है, वहीं मुंबई में सामाजिक सौहार्द की एक अच्छी मिसाल आई है. एक मुस्लिम महिला ने मंदिर में अपने बच्चे को जन्म दिया है. ये महिला अपने बच्चे का नाम गणेश रखने जा रही है.
बताया जा रहा है कि जब टैक्सी ड्राइवर ने घबराकर महिला को रास्ते में ही छोड़ दिया तब मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बच्चे के जन्म के समय महिला की मदद की.
मंदिर में उस समय मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने मौके की नजाकत को समझा और वे महिला को मंदिर के भीतर लेकर आईं. महिला श्रद्धालुओं ने आस-पास के घरों से चादर और साड़ियों की व्यवस्था की और महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया.