scorecardresearch
 

पुलिसकर्मी ने ससुराल पहुंचकर बरसाई गोलियां, पत्नी की मौत, सास, साला और बेटा घायल

महाराष्ट्र के हिंगोली से दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी, सास, बेटे और साले पर फायरिंग कर दी. जिससे पत्नी की मौत हो गई. जबकि घायल बेटे, सास और साले को नांदेड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के हिंगोली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां डाइवोर्स के लिए एक पुलिसकर्मी ने ससुराल पहुंचकर अपनी बीवी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घर में मौजूद सास, साले और 2 साल के बेटे पर गोलियां चलाकर घायल कर दिया. घायलों को नांदेड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक विलास मुकाडे कॉन्स्टेबल पोस्ट पर वसमत सिटी पुलिस थाने में बतौर असिस्टेंट की पोस्टिंग पर था. उसका हमेशा पत्नी मयूरी मोकाडे (मृतक ) के साथ कुछ ना कुछ कारणों से झगड़ा होता रहता था. जिसके कारण वह हमेशा परेशान रहता था. इसके चलते वह पत्नी से तलाक भी लेना चाहता था. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के हिंगोली में कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, CCTV फुटेज आया सामने

घटना के दो दिन पहले भी विलास और मयूरी के बीच अनबन हुई थी. जिसके बाद मयूरी अपने छोटे बच्चे को लेकर हिंगोली के प्रगति नगर अपने मायके चली आई थी.  वहीं, 25 दिसंबर को फिर उसका पत्नी मयूरी से झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर वह गुस्सा हो गया था. इसके बाद वह वसमत शहर पुलिस थाने पहुंचकर शस्त्रागार से पिस्टल उठाई और बाइक से ससुराल पहुंच गया.

Advertisement

यहां आने के बाद फिर पत्नी, सास और साला से झगड़ा हो गया. जिस पर विलास मुकाडे ने अपने साथ लाई पिस्टल निकाली और घर में मौजूद अपनी बीबी मयूरी, सास वंदना धनवे, साला योगेश और अपने दूध पीते बच्चे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. विलास ने कुल 6 राउंड फायर किए. जिसमें से एक गोली मयूरी को लगने से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें: हिंगोली में अनोखा रक्षाबंधन, महिलाओं ने भाइयों की जगह पेड़ को बांधी राखी

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद विलास वहां से भाग गया.  फिलहाल पुलिस ने विलास मुकाडे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसके हाथ सरकारी पिस्टल कैसे लगी?  इस घटना पर हिंगोली के पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने कहां कि इस पर जांच चल रहीं है. 

(इनपुट- ज्ञानेश्वर उंडाल)
 

Live TV

Advertisement
Advertisement