scorecardresearch
 

झमाझम बारिश, बारातियों ने ओढ़ी चटाई, सराबोर पंडाल... छतरी के नीचे दूल्हा-दुल्हन ने पूरी कीं शादी की रस्में

Maharashtra News: सोशल मीडिया में अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जिसमें हंसी मजाक से लेकर शादी समारोहों तक के वीडियो रहते हैं. ऐसे कई वीडियो खूब देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो चर्चा में है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन बारिश के बीच छतरी लगाकर शादी की रस्में पूरी कर रहे हैं.

Advertisement
X
छतरी के नीचे दूल्हा-दुल्हन ने पूरी कीं रस्में. (Video Grab)
छतरी के नीचे दूल्हा-दुल्हन ने पूरी कीं रस्में. (Video Grab)

किसी भी इंसान के लिए शादी का लम्हा जीवन में सबसे यादगार होता है, जिसके लिए वो खास तैयारियां करता है. शादी समारोह को शानदार और यादगार बनाने के लिए काफी खर्च भी करना पड़ता है. ऐसे में अगर मौसम या अन्य किसी वजह से व्यवस्थाओं में खलल पड़ जाए तो मजा किरकिरा हो जाता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि झमाझम बारिश में छतरी के नीचे दूल्हा-दुल्हन ने शादी की रस्में पूरी कीं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के हिंगोली जिले का है. 

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. दोपहर अचानक तेज बारिश की वजह से ओंढा शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा. सब्जी मंडी में किसानों बेचने के लिए आम और सब्जियां लेकर पहुंचे थे, वो भी पानी के साथ बहने लगीं.

यहां देखें वीडियो

कलमनूरी इलाके में हो रही थी शादी, बारिश में पूरी कीं रस्में

इसी दौरान कलमनूरी तहसील इलाके के वाकोड़ी गांव में एक शादी समारोह चल रहा था. तेज बारिश की वजह से पूरा मंडप पानी से सराबोर हो गया. बाराती इधर-उधर भीगने से बचने लगे. वहीं दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में पूरी कर रहे थे. 

Advertisement

जब बारिश तेज होती गई तो दोनों ने छतरी लगाकर शादी की रस्में पूरी कीं. इस मौके पर मौजूद बारातियों ने शादी होने तक चटाई ओढ़कर बारिश से बचने का प्रयास किया. बारिश में छाता लगाकर फेरे लेने और अन्य रस्मों को पूरा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.

(रिपोर्टः ध्यानेश्वर उंदल)

Advertisement
Advertisement