scorecardresearch
 

दो कारों से निकली 1 करोड़ 40 लाख की नकदी, नोटों की गड्डियां देख अफसर भी रह गए हैरान

महाराष्ट्र में हिंगोली शहर (Hingoli) के बस स्टैंड इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपये कैश बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन रुपयों का चुनावी कनेक्शन होने की संभावना की भी जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने भारी मात्रा में कैश किया बरामद.
पुलिस ने भारी मात्रा में कैश किया बरामद.

महाराष्ट्र में हिंगोली शहर के बस स्टैंड इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. यह मामला शुक्रवार सुबह का है. हिंगोली क्राइम ब्रांच की टीम ने जानकारी के आधार पर बस स्टैंड के पास चेकिंग की. इस दौरान दो अलग-अलग गाड़ियों से करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपये की नकदी बरामद की गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई तब हुई, जब दोनों गाड़ियां कलमनूरी की ओर जा रही थीं. पुलिस को इन पर शक हुआ. दोनों वाहनों की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उनमें रखे भारी मात्रा में कैश को जब्त कर लिया और गाड़ियों में मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया.

फिलहाल, हिंगोली पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.

दो कारों से निकली 1 करोड़ 40 लाख की नकदी, नोटों की गड्डियां देख अफसर भी रह गए हैरान

यह भी पढ़ें: Chandauli: जब पिट्ठू बैग से निकलती गईं 500-500 के नोटों की गड्डियां, शख्स के पास इतना कैश देख पुलिस भी रह गई दंग

इस मामले का चुनावी कनेक्शन होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई है. यह रकम किसी तरह से चुनावों में प्रभाव डालने के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी.

Advertisement

यह रकम बिना किसी दस्तावेज के ले जाई जा रही थी. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह राशि किसके पास से आई और किसके पास जानी थी. इसके अलावा इस मामले के अन्य संभावित कनेक्शन और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

रिपोर्टः ध्यानेश्वर उंडाल
Live TV

Advertisement
Advertisement