scorecardresearch
 

घाटकोपर हादसा: 60 घंटे से नॉनस्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका, ATC के रिटायर्ड जनरल मैनेजर दंपति की तलाश में रिश्तेदारों ने डाला डेरा

मुंबई में घोटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. 60 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो सका है. बचाव दल की टीमें मलबे में तलाशी अभियान चला रही हैं. इस बीच, पूर्व एटीसी अधिकारी और उनकी पत्नी के लापता होने की खबर है. परिजन का कहना है कि उनकी लोकेशन दुर्घटनास्थल के पास ट्रेस की गई है. बचाव दल तलाश कर रहे हैं. रिश्तेदार और दोस्त भी मौके पर डटे हैं.

Advertisement
X
मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 74 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. मौके पर 60 घंटे से ज्यादा वक्त से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एक ऐसे दंपति के बारे में भी जानकारी मिली है, जो घटना के बाद से लापता हैं. रिश्तेदारों को दंपति की लोकशन घटनास्थल के पास मिली है. हालांकि अब तक कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका है. दंपति का बेटा भी अमेरिका से मुंबई पहुंच रहा है. परिजन और रिश्तेदारों को किसी चमत्कार की उम्मीद है.

Advertisement

दरअसल, 13 मई को मुंबई में अचानक तूफान आया और बारिश हुई. धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया और वीभत्स हादसा हो गया. सोमवार शाम से ही मौके पर बचाव अभियान चलाया गया. शुरुआत में 14 लोगों के शव मिले थे और 77 घायलों को अस्पताल भेजा गया था. गुरुवार सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई और 74 घायल होने की खबर है. 32 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. 42 का अभी भी इलाज चल रहा है.

जांच में सामने आया कि ये होर्डिंग अवैध था और 15 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में लगा था. इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज चुका था. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर लगातार कैंप कर रही हैं और मलबे में तलाशी अभियान चला रही हैं.

Advertisement

घटनास्थल पर डेरा जमाए बैठे हैं चंसोरिया के रिश्तेदार

होर्डिंग गिरने की जगह पर मंगलवार रात से एक दंपति के रिश्तेदार लगातार डेरा जमाए बैठे हैं. उनका कहना है कि घटना के बाद से रिटायर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के जनरल मैनेजर मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनीता लापता हैं. दोनों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. सर्च और रेस्क्यू टीम भी यहां बिना रुके काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: ऑटोरिक्शा में CNG भरवाने आए और गिर गया बिलबोर्ड...घाटकोपर हादसे में घायलों ने बताई भयावह कहानी

जबलपुर से निजी काम से मुंबई आए थे चंसोरिया

रिश्तेदार बताते हैं कि मनोज चंसोरिया मार्च में मुंबई एटीसी में जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे और जबलपुर शिफ्ट हो गए थे. चंसोरिया की पत्नी अनीता के चचेरे भाई ने बुधवार शाम को बताया कि दंपति हाल ही में कुछ निजी काम के सिलसिले में मुंबई आए थे. सोमवार को वो अपनी रेड कलर की टाटा कंपनी की कार से वापस जबलपुर जा रहे थे. घटना के बाद जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सकी. जब चंसोरिया के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की तो घटनास्थल यानी पेट्रोल पंप के पास पाई गई. संदेह है कि वे फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुके होंगे, तभी तेज हवाओं और बारिश के बीच होर्डिंग गिर गया.

Advertisement

अमेरिका में रहता है बेटा, खबर मिली तो मुंबई के लिए निकला

अनीता के चचेरे भाई ने कहा, दंपति का बेटा संयुक्त राज्य अमेरिका में रहता है. घटना की खबर मिलते ही वो भारत के लिए रवाना हो गया है. देर रात मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. अनीता के चचेरे भाई कहते हैं कि मैं अपनी बहन को बार-बार फोन कर रहा हूं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है. हम ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं और बुरे ख्यालों से डर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घाटकोपर हादसे में कहां और किससे हुई लापरवाही? जानें मुंबई में होर्डिंग लगाने के नियम

चंसोरिया के दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंचे

वहीं, मनोज और अनीता चंसोरिया को जानने वाले कई लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और रेस्क्यू के बारे में जानकारी ले रहे हैं. दोस्तों ने भी दंपति के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई है. एटीसी के एक अधिकारी ने कहा, मनोज चंसोरिया बेहतरीन इंसान हैं. उम्मीद है कि कोई चमत्कार होगा और दंपति को सुरक्षित बचा लिया जाएगा. 

परिचित बोले- उन जैसा कोई नहीं है

एटीसी गिल्ड के यूनियन नेता प्रशांत श्रीवास्तव ने मनोज को बहुत ही जमीन से जुड़ा व्यक्ति और अच्छा इंसान बताया. उन्होंने कहा, मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा मेरे साथ बेटे जैसा व्यवहार किया. उन्होंने याद किया कि चंसोरिया ने अपनी रिटायरमेंट पार्टी में एटीसी के हर व्यक्ति को आमंत्रित किया था. भले ही वो मुश्किल से एक साल के लिए मुंबई में तैनात रहे. एटीसी गेस्ट हाउस की देखभाल करने वाले अरविंद नायर ने कहा, एटीसी में कई जनरल मैनेजर हैं, लेकिन उनके जैसा कोई नहीं है. अभी जब वो पत्नी के साथ मुंबई आए तो वो यहीं ठहरे थे. क्रांति किरण ने कहा, वो चंसोरिया से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली हैं, लेकिन उनके बारे में बहुत सारी अच्छी बातें सुनी हैं. क्रांति का हाल ही में मुंबई एटीसी में ट्रांसफर हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 120 फीट लंबे होर्डिंग की नींव महज 4-5 फीट... मुंबई में 16 लोगों की जान लेने वाले हादसे पर बड़ा खुलासा

कार से 2 शव बरामद, मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई. बचाव कर्मियों ने स्ट्रक्चर के नीचे फंसी एक कार से दो शव निकाले. एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि आधी रात के बाद होर्डिंग के नीचे फंसी कार में एक पुरुष और एक महिला के शव बरामद किए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement