गणेश चतुर्थी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन किए तो वहीं केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर स्थित अपने आवास पर परिजनों के साथ गणपति बप्पा की पूजा की. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.
गृह मंत्री अमित शाह मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन करने के बाद सह्याद्री स्टेट गेस्ट हाउस भी जाएंगे जहां वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह तीन बजे लालबागचा राजा के दर्शन करके नई दिल्ली लौटेंगे.
Maharashtra: Union Home Minister Amit Shah offered prayers at Shree Siddhivinayak Ganapati Temple, in Mumbai on #GaneshChaturthi today. pic.twitter.com/uTQiqUpvZt
— ANI (@ANI) September 2, 2019
इस बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज सोमवार को नागपुर स्थित अपने आवास पर परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की.
Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari offers prayer at his residence in Nagpur, on #GaneshChaturthi today. pic.twitter.com/LXohpxf0X5
— ANI (@ANI) September 2, 2019
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने आवास पर पूजा की. उन्होंने ट्वीट कर सभी को गणेश चतुर्थी पर शुभकामना दी. बाद में मुंबई स्थित अपने आवास पर उन्होंने बेटी और पत्नी के साथ पूजा भी की.
विधानसभा चुनाव से पहले शाह का दौराMaharashtra CM Devendra Fadnavis offers prayer at his residence in Mumbai along with his wife and daughter, on #GaneshChaturthi today. pic.twitter.com/dkiujO8qT7
— ANI (@ANI) September 2, 2019
अमित शाह का मुंबई दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है. माना जा रहा है कि पार्टी नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह चुनाव संबंधी मसलों पर चर्चा करेंगे. इस बीच, आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी जनादेश यात्रा निकाल रही है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख भले घोषित नहीं हुई है, मगर बीजेपी ने आचार संहिता लगने से पहले ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही राज्य भर में जनसंपर्क और रैलियों के जरिए माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक अगस्त से जनादेश यात्रा निकाल रहे हैं.
अमरावती से शुरू हुई यह यात्रा दो चरणों में हो रही है. पहला चरण नौ अगस्त को खत्म हो गया है. 17 अगस्त से शुरू हुई दूसरे चरण की यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा. महाराष्ट्र के 32 जिलों से होकर गुजरने वाली 4,384 लंबी इस यात्रा के दौरान फडणवीस 87 बड़ी और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. नासिक में इस यात्रा के समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी है.