महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिणी घाट में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार और राज्य परिवहन बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, यह दुर्घटना पुणे-माणगांव रोड पर हुई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा तब हुआ जब कार चालक घाटी से नीचे उतरते समय वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए.
ये भी पढ़ें- Video: महाराष्ट्र के लातूर में सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, कई घायल, 42 यात्री थे सवार
मृतकों और घायलों की पहचान
इस हादसे में कार चालक मानसकुमार निरंजन साहू और सकुबाई कांगुडे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार तीन अन्य यात्री रूपाली मानसकुमार साहू, ताराबाई नलवडे और रमा मानसकुमार साहू गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को रायगढ़ के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के बाद इलाके में ट्रैफिक प्रभावित
इस हादसे के चलते ताम्हिणी घाट के इस व्यस्त सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और ट्रैफिक बहाल कराया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि कार की तेज रफ्तार और घाटी के संकरे मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.