scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के ठाणे में भीषण सड़क हादसा... भीमाशंकर दर्शन करने जा रहे कार सवार 3 की मौत 3 घायल

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक, कार सवार कल्याण से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान टोकावड़े में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
(तस्वीर - Meta AI)
(तस्वीर - Meta AI)

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे टोकावड़े थाने के बोरांडे गांव में हुआ.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कार सवार कल्याण से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान टोकावड़े में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. मृतकों की पहचान नरेंद्र म्हात्रे (34), प्रतीक चोरघे (30) और अश्विन भोईर (28) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान शिवाजी घाडगे (35), वैभव कुमावत (24) और अक्षय घाडगे (25) के रूप में हुई है. सभी ठाणे जिले के कल्याण तालुका के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ठाणे में बीच सड़क गिरी लकड़ी की होर्डिंग, कई वाहन क्षतिग्रस्त

पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग रविवार रात कल्याण से भीमाशंकर मंदिर जाने के लिए अर्टिगा कार में सवार हुए थे. जब कार टोकावड़े पहुंची तो चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक पेड़ से टकरा गई. सभी कार में फंस गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

हालांकि, तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन के पैर और हाथ में फ्रैक्चर है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. टोकावड़े पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक दिनकर चकोर ने कहा, हमें पता चला कि मृतक नरेंद्र म्हात्रे कल्याण में ठेकेदार था और अन्य दो मृतक म्हात्रे की साइट पर काम करता था. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement