महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane) में आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक दंपत्ति ने लोगों को 10 लाख रुपये में घर दिलाने का लालच देकर 1.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एजेंसी के अनुसार, पीड़ितों में से एक ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सुरेश पवार और सुरेश की पत्नी शीला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: लिव-इन के नाम पर ठगी... 3.60 लाख लेने के बाद साथ रहने आई युवती, 3 दिन बाद ही भागी
पुलिस का कहना है कि कल्याण के रहने वाले ने लोगों को बीएसयूपी (शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवाएं) योजना के तहत 10 लाख रुपये में घर दिलाने का लालच दिया था. दंपत्ति की बातों में आकर लोग घर खरीदने के लिए तैयार हो गए और पैसे दे दिए.
जाली दस्तावेज तैयार करवाए और हड़प लिए रुपये
आरोपी कपल ने भुगतान रसीदें, आवंटन का पंजीकरण आदि जाली दस्तावेज तैयार करवा लिए थे. कपल ने साल 2018 से अब तक घर दिलाने के नाम पर लोगों से करीब 1.48 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आरोपियों ने और कितने लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है.