कोरोना गया नहीं, बर्ड फ्लू का संकट बड़ा होता जा रहा है. देश में अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. नया राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने से लखनऊ तक हड़कंप है. इसके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं.
नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद देश के दूसरे हिस्सों में इसको लेकर लोगों में फिक्र है. ऐसे हालात में मुंबई में चिकन कारोबार पर असर पड़ना शुरू हो गया है. चिकन और अंडे खरीदने के लिए ग्राहक पहले की तुलना में कम आ रहे हैं, जिससे इनकी कीमतों में गिरावट देखी जाने लगी है.
यही स्थिति आगे भी जारी रही तो चिकन और पॉल्ट्री कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ जाएंगी.
चिकन शॉप के मालिक मोहम्मद मुश्ताक कहते हैं,“ ग्राहक कम हो गए हैं, कीमतें नीचे आ गई हैं. कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. ये तो शुरुआत है अगर और केस (बर्ड फ्लू) बढ़ने लगे तो हम सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. पहले हम एक किलो चिकन 200 से 220 रुपए में बेच रहे थे. आज का रेट 150-160 रुपए है. हमें डर है कि पहले बर्ड फ्लू के दौरान जैसी स्थिति बनी थी वैसी, अब न बन जाए. उस वक्त चिकन के दाम 10-15 रुपए प्रति किलो तक नीचे आ गिरे थे.”
मुश्ताक के मुताबिक वो लोगों से अपील करना चाहते हैं कि पका हुआ चिकन और अंडे खाने से कोई बीमार नहीं होता. वो कहते हैं, “चिकन स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. यहां तक कि सरकार ने भी कहा है कि पका हुआ चिकन खाने से बर्ड फ्लू नहीं होता.”
मुंबई में ग्राहकों ने मिली जुली राय व्यक्त की है. कुछ लोग डरे हुए हैं लेकिन कुछ जागरूक हैं. ऐसे ही एक ग्राहक बाबर खान कहते हैं, “मुझे डर है लेकिन सरकार की गाइडलाइंस और डॉक्टरों का कहना है कि पका हुआ चिकन खाने के साइड इफैक्ट नहीं होते. हम सरकारी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं.”
एक और ग्राहक इरफान शेख ने कहा, “मैं चिकन नहीं खरीदने जा रहा, मुझे भय है. जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, मैं चिकन नहीं लूंगा.”
एक और ग्राहक जितेंद्र झा ने कहा, “चिकन और अंडे खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. लेकिन जो स्थिति है उसमें हम बहुत सतर्क है. लेकिन फिर भी जो सरकार गाइडलाइंस देगी, उसका पालन करेंगे.”