scorecardresearch
 

अवैध एंट्री कर ठाणे कैसे पहुंचीं बांग्लादेश की महिलाएं..? एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने लिया एक्शन

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पांच बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं अवैध रूप से रह रही थीं. गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने मीरा रोड और नया नगर इलाकों में छापा मारा. महिलाओं से बातचीत के लिए दुभाषियों की मदद ली गई.

Advertisement
X
बांग्लादेश की महिलाएं गिरफ्तार. (Representational image)
बांग्लादेश की महिलाएं गिरफ्तार. (Representational image)

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पांच बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सूचना के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार क्राइम ब्रांच के एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारा था. इस दौरान मीरा रोड और नया नगर इलाकों के दो आवासीय परिसरों से महिलाओं को पकड़ा गया.

Advertisement

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर समीर अहिरराव ने बताया कि इन महिलाओं से बातचीत के लिए दुभाषिये की मदद ली गई. महिलाएं दो अलग-अलग कमरों में रह रही थीं. जांच के दौरान पता चला कि इन महिलाओं के पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं काम की तलाश में यहां पहुंचीं थीं.

पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ फॉरेन नेशनल्स एक्ट और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत दो केस दर्ज किए हैं. एफआईआर मीरा रोड और नया नगर पुलिस थानों में दर्ज की गई हैं. पुलिस का कहना है कि यह मामला अवैध प्रवास और संभावित मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: मानव तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, बांग्लादेशी रोहिंग्याओं की भारत में करवाता था एंट्री

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उनकी भारत में मौजूदगी के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जाएगा. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा की स्थिति और अवैध प्रवास पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके. संबंधित एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं, जिससे पूरी सच्चाई का पता लगाया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement