scorecardresearch
 

अमरावती: तीन मंजिला होटल में लगी भीषण आग, कपड़े के शोरूम तक फैली, लाखों का नुकसान

महाराष्ट्र के अमरावती में जवाहर रोड स्थित तीन मंजिला होटल में भीषण आग लग गई, जो पास के कपड़े के शोरूम तक फैल गई. दो कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. दमकल की 25 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के अमरावती में शनिवार शाम को एक बड़े हादसे ने शहर को दहला दिया. जवाहर रोड स्थित तीन मंजिला एक होटल में अचानक आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए पास के कपड़े के शोरूम तक पहुंच गई. इस घटना में दो कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई.

Advertisement

कैसे लगी आग?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, होटल की रसोई में लगी भट्टी से आग भड़क उठी. वहां रखे गैस सिलेंडर ने आग को और विकराल बना दिया. देखते ही देखते तेज लपटों ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि होटल के पास स्थित कपड़ों के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया. शाम के समय होटल और शोरूम में अच्छी-खासी भीड़ होती है, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते लोग बाहर निकल गए और बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के 906 अस्पतालों में सिर्फ 301 के पास फायर एनओसी, झांसी अग्निकांड के बाद आजतक की पड़ताल

दो कर्मचारी झुलसे, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

घटना की जानकारी मिलते ही अमरावती महानगरपालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची. 22 से 25 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया. इस दौरान होटल और शोरूम में फंसे दो कर्मचारियों सूरज गुप्ता और संजय बांगर को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दोनों मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

दमकलकर्मियों को आग बुझाने में तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें आसपास के इलाकों को भी सुरक्षित करना पड़ा ताकि कोई अन्य इमारत इसकी चपेट में न आए. फायर ब्रिगेड के अनुसार, होटल में ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर होने की वजह से आग तेजी से फैली, जिससे इसे नियंत्रित करने में काफी समय लग गया.

हादसे में भारी नुकसान, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

इस भीषण आगजनी में होटल और कपड़े के शोरूम को भारी नुकसान हुआ है. लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. नगर निगम के आयुक्त सचिन कलंत्री ने बताया कि प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. होटल में आग से सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और नियमों का पालन किया गया था या नहीं, इसकी भी जांच होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement