scorecardresearch
 

दहेज के लिए पति और सौतेले बेटे ने कर दी महिला की हत्या, गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नहीं छोड़ा

महाराष्ट्र के पालघर में दहेज के लिए पति और सौतेले बेटे ने महिला की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के दोनों आरोपियों ने महिला की मौत से पहले उसे कोई ऐसा पदार्थ पिला दिया जिससे गर्भ में पल रहे उसके 8 महीने के बच्चे की भी मौत हो गई. अब पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के पालघर में दहेज के लिए पति और सौतेले बेटे ने एक महिला की हत्या कर दी. महिला के कत्ल के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला आठ महीने की गर्भवती थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की शादी नालासोपारा के रहने वाले जयप्रकाश अमरनाथ दुबे (40) से हुई थी, जिसका पिछली शादी से एक बेटा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयप्रकाश अक्सर नशे में घर आता था और अपनी पत्नी को यह कहकर पीटता था कि उसके परिवार ने कोई दहेज नहीं दिया है.

जब महिला आठ महीने की गर्भवती थी, तब जयप्रकाश और उसके बेटे सचिन (20) ने कथित तौर पर उसे कुछ ऐसा खिला दिया जिससे उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी. मीरा-भायंदर और वसई-विरार क्राइम सेल के वरिष्ट इंस्पेक्टर ने कहा कि उस वक्त जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में जमानत मिल गई. हालांकि इस घटना के बाद उसका बेटा सचिन फरार रहा.

घटना के बाद अस्पताल में इलाज करा रही महिला की 2 जुलाई को मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से जयप्रकाश की जमानत रद्द करने की मांग की. अधिकारी ने कहा कि पत्नी की मौत होने के बाद आरोपी जयप्रकाश अडरग्राउंड हो गया था.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने पिता-पुत्र की जोड़ी का पता लगाया और उन्हें 16 जुलाई को नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया . उन्होंने बताया कि दोनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement