scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बैंक में नकली सोना रखकर दो करोड़ का ले लिया लोन, फ्रॉड में पति-पत्नी गिरफ्तार

बैंक में नकली सोना रखकर दो करोड़ का लोन लिया गया. आरोपी पति-पत्नी ने इस बड़े फर्जीवाड़े को बैंक मैनेजर और गोल्ड वैल्यूअर की मिलीभगत से अंजाम दिया. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी वर्ष 2016 फरार चल रहे थे. 

Advertisement
X
को-ऑपरेटिव बैंक ठाणे डिस्ट्रिक्ट
को-ऑपरेटिव बैंक ठाणे डिस्ट्रिक्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ष 2016 से पति-पत्नी चल रहे थे फरार
  • गांव आने की सूचना पर पुलिस ने दबोचा 

महाराष्ट्र के ठाणे डिस्ट्रिक्ट की को-ऑपरेटिव बैंक में 2 करोड़ का फर्जी गोल्ड लोन घोटाला हुआ. इस घोटाले को पति-पत्नी ने बैंक मैनेजर और गोल्ड वैल्यूअर की मिलीभगत से अंजाम दिया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही थी. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली, कि आरोपी पति-पत्नी अपने गांव आ रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी दंपत्ति को दबोच लिया. 

Advertisement

महाराष्ट्र के पालघर जिले की मोखाडा पुलिस ने आरोपी हेमंत उदावंत और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि उदावंत और उसकी पत्नी 2016 से फरार चल रहे थे. दोनों ने 2016 में ठाणे डिस्ट्रिक्ट की को-ऑपरेटिव बैंक से दो करोड़ रुपये का फर्जी गोल्ड लोन लिया. आरोपी ने बैंक में अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों, ड्राइवर, कर्मचारियों व रिश्तेदारों के नाम से बैंक में कई खाते खुलवाये. इसके बाद बैंक मैनेजर बैंक के गोल्ड वैल्यूअर और अन्य स्टाफ की मिलीभगत के साथ इस घोटाले को अंजाम दिया. इन खातों के जरिए नकली सोना गिरवी रख कर उस पर करीब दो करोड़ रुपए के लोन लिए गए. करीब 5.6 किलो नकली सोने की ज्वैलरी को बैंक में गिरवी रखते वक्त बैंक के गोल्ड वैल्यूअर ने उसे असली सोने के तौर पर सर्टिफाइड किया. इस तरह बैंक मैनेजर की ओर से उदावंत और उसके करीबियों को कई बार लोन मंजूर किया. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

वर्ष 2016 में एक व्हिस्ल ब्लोअर की वजह से ये घोटाला सामने आया. तब पुलिस ने बैंक मैनेजर, बैंक के सिक्योरिटी स्टाफ और वैल्यूअर समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उदावंत और उसकी पत्नी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके थे. उसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी.  इस हफ्ते के शुरू में मोखाडा पुलिस को सुराग मिला कि उदावंत मोखाडा में अपने गांव में आने वाला है. पुलिस ने उसी के हिसाब से जाल बिछाया. बुधवार को जैसे ही उदावंत और उसकी पत्नी गांव में पहुंचे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

 

 

Advertisement
Advertisement