महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कलवा इलाके में एक शख्स ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन इसके बाद हार्ट अटैक आने की वजह से आरोपी पति की भी मौत हो गई.
दरअसल कुम्भारगली परिसर में लोगों ने दिलीप सालवी के घर से अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनी. फायरिंग की आवाज पर आसपास के रहने वाले लोग और रिश्तेदार सीधे सालवी के घर की ओर भागे. लोग जब सालवी के घर पहुंचे तो दिलीप सालवी और उनकी पत्नी प्रमिला सालवी दोनों को मृत पाया. दिलीप सालवी की पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था.
इस वारदात की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक दिलीप सालवी और उनकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कलवा अस्पताल भेज दिया गया.
डीसीपी गणेश गावड़े भी वारदात की जगह पहुंचे. गावड़े ने बताया कि वारदात की असली वजह क्या है,अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. किसने किस पर गोली चलाई? ये हत्या है या आत्महत्या ये अभी जांच का विषय है. वारदात को लेकर पुलिस और कोई भी बयान देने से बचती नजर आई.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पति दिलीप सालवी ने ही पहले अपनी पत्नी प्रमिला पर दो राउंड फायरिंग की और उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके कुछ ही देर बाद दीपक सालवी को भी हार्ट अटैक आया और उसकी भी मौत हो गई. दिलीप सालवी के परिवार में एक लड़का और एक लड़की है. बेटी की शादी हो चुकी है. इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई है मृतक दिलीप सालवी एनसीपी के पूर्व नगर सेवक मिलिंद सालवी के भाई थे.
(इनपुट - विक्रांत चौहान)