राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) मुंबई ने USA के कोरियर की दो खेपों से 39.5 करोड़ रुपये की कीमत के वीड (गांजा) की एक खेप जब्त की. इस कार्रवाई में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जो इस ड्रग कार्टेल का हिस्सा थे.
जांच की तो निकला वीड
खुफिया जानकारी के आधार पर, DRI मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई में कोरियर टर्मिनल पर इंपोर्टेड दो यूएसए-मूल कोरियर कंसाइनमेंट को चेक किया. यह कंसाइनमेंट USA से आया हुआ है. जांच के बाद खेप में छुपाया गया 86.5 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाला हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया.
2 लोगों की मुंबई से हुई गिरफ्तारी
वीड की इस खेप को 'आउटडोर कंक्रीट फायरपिट' के रूप में गलत बताया गया था और भिवंडी, महाराष्ट्र के लिए भेज दिया गया था.
वीड की इतनी बड़ी खेप को जब्त करने में कई एजेंसियों ने मेहनत की. इंपोर्टर से जुड़े एक गोदाम और ऑफिस के पतों पर आगे की जांच और तलाशी की गई. इन खोजों के बाद ड्रग कार्टेल पर कार्रवाई हुई जिसके तहत मुंबई, महाराष्ट्र से दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
इस अवैध हाई क्वालिटी वीड की कीमत 39.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
एक और रैकेट का भंडोफोड़
बता दें कि इसके अलावा NCB की दिल्ली यूनिट ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक घर की तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान एक ट्रॉली बैग से प्रीमियम क्वालिटी वाली करीब 5 किलो कोकीन बरामद की. ठीक इसी लीड के आधार पर मुंबई के एक होटल में भी तलाशी ली गई और वहां से भी 2 किलो कोकीन बरामद की गई. यह रैकेट अफ्रीकी मूल के नागरिकों द्वारा चलाया जा रहा था.