महाराष्ट्र में सीएम शिंदे को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही राजनीतिक माहौल गर्म है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया है कि उनकी जान को खतरा है. इससे पहले सांसद संजय राउत ने भी अपनी जान को खतरा बताया था.
अशोक चव्हाण ने नांदेड़ पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उनकी जासूसी की जा रही है और उनके खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिससे उन पर हमले हो सकते हैं. चव्हाण ने कहा कि मेरे लेटरहेड और जाली हस्ताक्षर के साथ पत्र लिखे जा रहे हैं और उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
मराठा आरक्षण को लेकर जाली लेटर हुआ वायरल
चव्हाण ने कहा, वायरल पत्र की सामग्री मैंने कभी नहीं लिखी. बता दें कि इस पत्र में लिखा गया है, 'मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा है कि मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए.' चव्हाण ने कहा कि मैं हमेशा मराठा समुदाय को आरक्षण देने के पक्ष में रहा हूं.
असली और नकली पत्र के बीच क्या फर्क?
चव्हाण ने कहा कि 'जो पत्र प्रसारित किया गया है उसमें आवक या जावक संख्या नहीं है. इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह एक नकली पत्र है. इसका इस्तेमाल मुझे राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए किया जा रहा है. किसी को क्या लगता है कि यह हिस्सा अलग है? मैं मराठा कैबिनेट उपसमिति का नेता था. आरक्षण प्राप्त करना मेरी भूमिका थी. इसका मकसद धार्मिक-सामाजिक भावनाओं को भड़काना है.'
चव्हाण ने नांदेड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार से मुलाकात की और एक लिखित शिकायत सौंपी. मुख्यमंत्री और डीजीपी ने उन्हें फोन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
संजय राउत ने भी बताया जान को खतरा
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी ऐसा दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है. संजय राउत का आरोप है कि शिवसेना सांसद और सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन पर हमला करने के लिए ठाणे के एक कांट्रैक्ट किलर को हायर किया है. संजय राउत ने पुलिस को पत्र लिखा है कि उन्हें एक 'सुपारी' के बारे में पता चला है जो ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को दी गई है.
इस मामले को लेकर संजय राउत ने एक पत्र राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी लिखा है और इस मुद्दे की ओर ध्यान देखने का आग्रह किया है. संजय राउत ने यह भी दावा किया है कि हाल ही में कई निर्वाचित प्रतिनिधियों पर हमले हुए हैं और ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.