scorecardresearch
 

चार नाबालिगों से रेप के आरोप में IAS गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एक IAS अधिकारी को चार नाबालिग लड़कियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अधिकारी को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट ने 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र में एक IAS अधिकारी को चार नाबालिग लड़कियों से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अधिकारी को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट ने 30 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. राज्य के कृषि मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि मामले पर अलग से कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने IAS मारुति एच सावंत को बर्खास्त कर दिया है. सावंत महाराष्ट्र कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद के महानिदेशक थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सावंत को उनके घर से हिरासत में लिया गया और गुरुवार देर रात उन पर 8 से 10 साल की चार नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनों के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित नाबालिगों में दो लड़कियां दूसरी क्लास की छात्रा हैं, जबकि एक छात्रा तीसरी क्लास में पढ़ती है और एक सातवीं की स्टूडेंट है. पिछले कई महीनों से सावंत उन्हें चॉकलेट, मिठाई और 15 रुपये देने का लालच देते थे.

DCP सुधाकर पठारे ने बताया कि पुलिस चारों पीड़िता के बयान दर्ज कर रही है, जिन्हें सावंत खाने का लालच देते थे और उन्हें अपने घर की बेसमेंट में ले जाकर उनका यौन शोषण करते थे. सावंत से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके इस कृत्य की शिकार कोई और लड़की तो नहीं बनी है.

Advertisement

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़कियों ने अपने स्कूल के काउंसलर को इसके बारे में बताया. काउंसलर ने इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दी. प्रिंसिपल ने इस मामले के बारे में स्थानीय नगर निगम पार्षद श्रीकांत जगताप को सूचित किया, जिन्होंने गुरुवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी. पठारे के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा सावंत को बच्चों के खिलाफ यौन अपराध अधिनियम (पास्को) के तहत आरोपी बनाया गया है. 58 वर्षीय सावंत कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाले थे, जिसके चलते उनकी हाल में प्रमोशन हुई थी. वह इससे पहले समाज कल्याण, कृषि और खेल विभाग में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement