scorecardresearch
 

IAS पूजा ने चोरी के आरोपी को छुड़ाने के लिए बनाया था दबाव... सरकार को भेजी रिपोर्ट में पुलिस का दावा

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (IAS Pooja khedkar) सुर्खियों में हैं. अब नवी मुंबई पुलिस ने एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है, जिसमें कहा गया है कि आईएएस पूजा ने डीसीपी को कॉल करके चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति को रिहा करने के लिए कहा था. डीसीपी पर दबाव बनाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
X
IAS पूजा खेडकर.
IAS पूजा खेडकर.

नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विवादास्पद प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS Pooja khedkar) ने एक डीसीपी रैंक के अधिकारी पर चोरी आरोपी को रिहा करने का दबाव बनाने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने उस कॉल को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की थी. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह मामला 18 मई को पनवेल पुलिस स्टेशन का है. यहां पूजा खेडकर ने कथित तौर पर पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे को कॉल किया और उनसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए ट्रांसपोर्टर ईश्वर उत्तरवाड़े को छोड़ देने की बात कही.

पुलिस के अनुसार, खेडकर ने डीसीपी से स्पष्ट कहा कि उत्तरवाड़े निर्दोष है और उसके खिलाफ आरोप मामूली हैं. पूजा खेडकर ने पानसरे को कॉल पर अपना इंट्रोडक्शन दिया था, लेकिन डीसीपी को यकीन नहीं हुआ कि कॉल किसी आईएएस अधिकारी ने किया है या कोई झूठ बोल रहा है. पुलिस ने इस कॉल पर कोई कार्रवाई नहीं की. चोरी का आरोपी उत्तरवाडे अभी न्यायिक हिरासत में है.

यह भी पढ़ें: मां सरपंच, पिता रिटायर्ड अफसर... कौन हैं IAS पूजा खेडकर, जिनके खुद के नाम है 17 करोड़ की संपत्ति

Advertisement

आईएएस पूजा खेडकर हाल ही में तब सुर्खियों में आईं, जब उन्हें ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया. पूजा ने पुणे में अलग से केबिन और स्टाफ जैसी डिमांड की थी, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. 32 वर्षीय प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा के व्यवहार को लेकर नवी मुंबई पुलिस ने पुणे कलेक्टर कार्यालय और गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया.

IAS Pooja

गृह विभाग के अफसर की सलाह पर डीसीपी पानसरे ने कथित फोन कॉल पर दो पन्नों की रिपोर्ट मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को भेजी, जो नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे के माध्यम से गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालती हैं.

पुणे कलेक्टर कार्यालय में पूजा खेडकर के आचरण के अलावा ऐसे भी आरोप हैं कि खेडकर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पद हासिल करने के लिए ओबीसी सर्टीफिकेट का दुरुपयोग किया.

इस बीच केंद्र ने गुरुवार को महाराष्ट्र कैडर के 2023 बैच की आईएएस अधिकारी की उम्मीदवारी की पुष्टि के लिए एक समिति का गठन किया. एक बयान में केंद्र की ओर से कहा गया है कि पूजा खेडकर की उम्मीदवारी और अन्य विवरणों पर दावों की पुष्टि के लिए एक अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement