बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद शनि शिंगणापुर मंदिर में एक बार फिर संघर्ष के हालात बनते दिख रहे हैं. कोर्ट से महिलाओं के पक्ष में आदेश के बाद भी शनिवार को मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहीं भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों को रोक दिया गया है. इस बाबत ब्रिगेड की सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन कर रही तृप्ति देसाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं तृप्ति ने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस करेंगी.
इससे पहले मंदिर में घुसने के लिए एनसीपी महिला मोर्चा की सदस्यों को स्थानीय महिलाओं ने गांव के बाहर ही रोक दिया. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी नहीं होने, लेकिन चबूतरे पर उनके जाने की मनाही की बात कोर्ट के आदेश के बादजूद कायम है. मंदिर प्रबंधन ने चबूतरे पर जाने से फिलहाल पुरुषों को भी रोक दिया है. भूमाता ब्रिगेड प्रमुख तृप्ति देसाई शनिवार को वहां पूजा करने पहुंची थीं. उन्होंने इस बाबत पहले ही घोषणा की थी और सीएम से स्थानीय प्रशासन को निर्देश देने का आग्रह किया था.
I dont think anyone will stop us today, Court has already given its order. This is a victory for us: Trupti Desai pic.twitter.com/9X60Ba6EKp
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
#WATCH Stand off between Bhumata brigade and the locals at #ShaniShinganapur temple complexhttps://t.co/WJNkQw2uvF
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
किसी ने रोका तो देसाई कराएंगी एफआईआर
देसाई ने कहा कि वह शिंगणापुर मंदिर में पूजा करनेवाली हैं. उन्होंने कहा कि हम पूजा किए बिना वापस नहीं लौटेंगे. कोर्ट के आदेश से हमारी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई पूजा करने से हमें रोकेगा. अगर किसी ने ऐसी कोशिश की तो हम सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. तृप्ति देसाई लंबे समय से मंदिर में महिलाओं को पूजा करने और चबूतरे पर जाने के हक के लिए आंदोलन कर रही थीं.
Pune: Women activists to march to Shani Shinganapur Temple, Trupti Desai leaves for the Temple. pic.twitter.com/4qX1hzgaQi
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
कोर्ट का आदेश मिलने तक यथास्थिति की कोशिश
दूसरी ओर शनि मंदिर प्रबंधन समिति के ट्रस्टियों ने शुक्रवार शाम बैठक कर बताया कि उन्हें हाई कोर्ट का आदेश नहीं मिला है. वेबसाइट पर आदेश की कॉपी अपडेट हो जाने के बाद ये लोग उसे पढ़ेंगे फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे. ट्रस्टी के मुताबिक हम आदेश का इंतजार कर रहे हैं. तब तक यथास्थिति बनाए रखेंगे. फिलहाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चबूतरे पर जाने से पुरुषों को भी रोक दिया गया है.
Maharashtra: Bihar's Minister Tej Pratap Yadav visits Shani Shingnapur temple in Ahmednagar pic.twitter.com/Vn96elqcrB
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016