scorecardresearch
 

अगर नहीं संभाल सकते राज्य तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस इस्तीफा दे: आरपीआई

महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी आरपीआई खुद सरकार के मुसीबत बनती नजर आ रही है. मुंबई के वडाला में पांच साल की बच्ची से बलात्कार को लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई और आरपीआई के नेता दीपक निखालजे ने अपने सैकड़ो समर्थक के साथ सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X

महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी आरपीआई खुद सरकार के मुसीबत बनती नजर आ रही है. मुंबई के वडाला में पांच साल की बच्ची से बलात्कार को लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई और आरपीआई के नेता दीपक निखालजे ने अपने सैकड़ो समर्थक के साथ सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

दीपक निखालजे ने अपने समर्थको की अगुवाई में वडाला में सड़क जाम कर दी जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. खुद की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दीपक निखालजे से जब इस बात सवाल किया गया तो उनका जवाब था, 'अगर राज्य में सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. पांच साल की बच्ची के साथ में जो हुआ है, उसे जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए'.

21 अप्रैल की रात को को मुंबई के वडाला में रहने वाली पांच साल की मासूम को एक शख्स ने तब अगवा कर लिया था जब वो पास की दूकान की हल्दी और चॉकलेट लेने गई थी. अगवा किए शख्स ने मासूम के साथ बलात्कार कर उसे पास में छोड़कर चला गया था. हद तो तब हो गई जब पुलिस ने इस मामले को लेकर असंवेदनशीलता दिखाई. लगभग चार घंटे तक खून से लतपथ मासूम के मामले में FIR को लेकर वडाला पुलिस और अंटॉप हिल पुलिस स्टेशन इसे लेकर झगड़ती रही घटना का क्षेत्र की पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के दबाव बनाने के बाद पुलिस ने किसी तरह मामला दर्ज कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस वडाला पुलिस स्टेशन और अंटॉप हिल पुलिस स्टेशन के एक एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी का स्केच भी तैयार किया लेकिन घटना के एक हफ्ते बाद भी गुनहगार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement
Advertisement