scorecardresearch
 

मुंबई: बिपरजॉय अलर्ट के बावजूद जुहू बीच पर नहाने गए 6 लड़के बहे, 3 के शव बरामद, तलाश जारी

मुंबई में समुद्र में उतरे 6 लड़के डूब गए. इनमें से दो को बचा लिया गया. तीन की लाश मिली, जबकि एक अब भी लापता हैं. सभी मुंबई के सांताक्रुज इलाके के बताए जा रहे हैं. बता दें कि कुल आठ लड़के जुहू बीच पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जिनमें से 2 ने समुद्र में उतरने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
बिपरजॉय के अलर्ट के बाद लोगों को समुद्र में जाने से रोकते पुलिसकर्मी.
बिपरजॉय के अलर्ट के बाद लोगों को समुद्र में जाने से रोकते पुलिसकर्मी.

बिपरजॉय तूफान के अलर्ट के बावजूद 6 लड़के मुंबई के जुहू बीच में नहाने के लिए उतर गए. समुद्र में तेज लहरें होने के कारण सभी 6 डूबने लगे, जिसमें से दो को लाइफगार्ड ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन 4 लड़के समुद्र में डूबते हुए काफी अंदर चले गए. इनमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं. बाकी एक लड़के की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तूफान को देखते हुए लगातार लोगों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद भी लड़के चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए बीच में उतर गए. लड़कों का समूह बीच पर पिकनिक मनाने के लिए आया था. बताया गया कि इस ग्रुप में 8 लड़के थे, जिनमें से 2 ने पानी में उतरने से इनकार कर दिया था.

लाइफगार्ड ने अंदर जाने से किया था मना

घटना सोमवार शाम चार से पांच बजे के बीच की है. लड़के जुहू कोलीवाडा की तरफ से जेट्टी के जरिए दाखिल हुए थे. वहां, तैनात लाइफगार्ड ने उन्हें अंदर ना जाने का इशारा किया था. गार्ड ने सीटी भी बजाई थी, लेकिन 6 लड़के फिर भी अंदर चले गए. जिस रास्ते से लड़के दाखिल हुए, वहां पुलिस तैनात है, लेकिन समुद्र तट की इतनी लंबी सीमा पर नजर रखना काफी मुश्किल है. 

Advertisement
अमेरिका
फोटो- सुनील वैद

डूबने वाले चारों लड़के सांताक्रुज के रहने वाले

समुद्र में उतरे लड़कों के नाम धर्मेश भुजियाव (15), जय ताजभरिया (16), भाई मनीष (15) और शुभम भोगनिया (16) है. सभी सांताक्रुज ईस्ट के वकोला में दत्ता मंदिर इलाके के रहने वाले हैं. वहीं, समुद्र में उतरने के बाद भी जो लड़का सबसे पहले बाल-बाल बच गया, उसका नाम दीपेश करण (16) है. बताया जा रहा है कि डूबने पर उसने घाट के पास लटकती रस्सी को पकड़ लिया था.

लोगों के लिए बंद कर दिया गया था बीच

जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां चार लाइफगार्ड तैनात थे. पूरे समुद्र तट पर कुल 12 लाइफगार्ड थे. अपने चालक दल के साथ एक दमकल, मुंबई पुलिस, बीएमसी, लाइफगार्ड और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन फिलहाल मौके पर मौजूद है. बता दें कि बिपरजॉय के अलर्ट के बाद सोमवार को बीच लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. 

(इनपुट: एजाज खान)

Advertisement
Advertisement