scorecardresearch
 

लातूर में अवैध गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त, दो के खिलाफ मामला दर्ज

लातूर पुलिस ने शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन से 9 लाख 21 हजार 870 रुपये मूल्य का अवैध गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया. इस दौरान दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में गुटखा प्रतिबंधित है फिर भी इसकी तस्करी जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गुटखा और सुगंधित तंबाकू की खेप जब्त की है. इस दौरान कुल मिलाकर 9 लाख 21 हजार 870 रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया, जिसमें एक पिकअप वाहन भी शामिल है. यह छापा शनिवार रात को किया गया था.

Advertisement

दरअसल, लातूर पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक वाहन के जरिए गुटखा और सुगंधित तंबाकू की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रात करीब 10 बजे संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी लेने पर प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद पाए गए.

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है.

पालघर में 6.32 लाख रुपये के गुटखा और तंबाकू जब्त

बताते चलें कि एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक टेम्पो से 6.32 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद को जब्त किए थे. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक राजमार्ग पर एक टेम्पो से 6.32 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं. 

Advertisement

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दहानू क्षेत्र के चारोटी टोल नाका पर घोल गांव में निगरानी रखी और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से गुजरते हुए टेम्पो को देखा. टेम्पो को रोका गया और जांच के दौरान 632900 रुपये के विभिन्न ब्रांड के गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए. फिलहाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया और उसके चालक व सहायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement