गणेश चतुर्थी का पर्व आने में महज चार दिन बाकी हैं. महाराष्ट्र के बाजार भी पूरी तरह से गणेश प्रतिमाओं से सज चुके हैं. लोगों में त्योहार को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है. हालांकि, इस बीच महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट जारी है. The Weather Channel India के मुताबिक, महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में आज यानी 15 से 18 सितंबर तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. वहीं, मुंबई और विदर्भ में सोमवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
The Weather Channel India ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, 15 से 18 सितंबर के बीच कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और मराठवाड़ा के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. विदर्भ के सुदूर इलाकों में शनिवार तक बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को विदर्भ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, शनिवार को पूरे महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रविवार और सोमवार को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा और मुंबई की बात करें तो शनिवार, रविवार और सोमवार को गरज के साथ भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
गुजरात में भी ऑरेंज अलर्ट
महाराष्ट्र के अलावा, मौसम विभाग ने गुजरात में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 16 से 18 सितंबर के बीच गुजरात के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी. साथ ही, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जलभराव की संभावना वाले इलाकों में जाने से बचें.