देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का टॉर्चर देखने को मिल रहा है. खासकर महाराष्ट्र में हीटवेव लोगों को परेशान कर रही है. नवी मुंबई में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान लू लगने के कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तो वहीं, 11 लोगों की हीटवेव के कारण जान चली गई. इस बीच मौसम विभाग ने लू से मामूली राहत मिलने की संभावना जताई है.
मुंबई के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 17 अप्रैल को मुंबई में न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज (सोमवार) मुंबई में आसमान साफ रहने के साथ सूरज की तपिश है. 18 अप्रैल की बात करें तो मुंबई में न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 35 डग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दोपहर के वक्त मुंबई में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 19, 20 और 21 अप्रैल को न्यूमतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री रह सकता है.
मुंबई का तापमान
औरंगाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल यानी 18 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल औरंगाबाद में आसमान साफ रहेगा. 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं देखा जाएगा. हालांकि, गरज के साथ बारिश के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 20 और 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री रह सकता है.
बारामती के मौसम का हाल
बारामती की बात करें तो आज यहां गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. बारामती में 18 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 19, 20 और 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रह सकता है.
नासिक के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज नासिक में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल यानी 18 अप्रैल को नासिक में न्यूनतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. वहीं, 19 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 40 रह सकता है. 18 और 19 अप्रैल को नासिक में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 20 और 21 अप्रैल को तापमान 38 से 39 के बीच रह सकता है.
नागपुर के मौसम का हाल
नागपुर की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 42 रह सकता है. हालांकि, नागपुर में आज बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो नागपुर में 18 अप्रैल को आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 19 अप्रैल को फिर गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो नागपुर में 18 और 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है. वहीं, 20 और 21 अप्रैल को नागपुर का अधिकतम तापमान 38 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है.